Sunday, 16 June 2013

एक दुर्लक्षित प्राचीन शिवालय

चिखली तहसील के ग्राम साकेगाव स्थित भगवान  श्री सोमनाथ का यह पुरातन शिवालय ! तेरहवि सदि मे विजयनगर साम्राज्य के अधिपती राजा रामदेवराय के प्रधान हेमाडपंत द्वारा प्रचलित 'हेमाडपंती ' शैली मे ईस मंदिर का निर्माण किया गया है ! आज यह वास्तू प्राचीन धरोहर के रूप मे सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित की गयी है ! यद्यपि सरकारी मान्यता ईस शिवालय को मीली है ! किंतु स्थानीय लोगोकी अनास्था के चलते यह अनमोल विरासत आज भी सच्चे लोकाश्रय से वंचित है ! चिखली तहसील, बुलडाणा जिला , तथा समुचे महाराष्ट्र प्रदेश एवम देश-विदेश स्थित सभी पर्यटन प्रेमी तथा अपनी संपन्न सांस्कृतिक परंपरा का अभिमान रखने वाले लोगोने साथ मिलकर साकेगाव के ईस प्राचीन शिवालय को फिरसे गत वैभव दिलाने की आवश्यकता है !

No comments:

Post a Comment